एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हाथ लगा ड्रग तस्कर, 55 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार से किया गिरफ्तार

By: Shilpa Wed, 13 Sept 2023 6:47:25

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हाथ लगा ड्रग तस्कर, 55 लाख की स्मैक के साथ हरिद्वार से किया गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 55 लाख की स्मैक के साथ एक ड्रग डीलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हाथ आया आरोपी देहरादून में छोटे-छोटे ड्रग्स पेडलर्स को स्मैक की सप्लाई करता था। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

इस साल ढाई करोड़ से ज्यादा का माल पकड़ा गया

मामले का खुलासा करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स इस साल अभी तक 42 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से करीब दो करोड़ 52 लाख रुपए का माल यानी अवैध नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। इसके अलावा टीम ने नशा तस्करों की उन संपत्तियों को भी अटैच किया है, जो उन्होंने अवैध तरीके से अर्जित की थी।

आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार जिले के श्यामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने अमित कुमार निवासी यमुनोत्री एन्क्लेव सेवलाकला देहरादून को 550 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 55 लाख रुपए बताई जा रही है।

बरेली से लाया था स्मैक

पुलिस ने जब हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि वो ये स्मैक यूपी के बरेली से लाया था। इस स्मैक को वो देहरादून के पास पटेल नगर और आसपास के इलाकों में पैडलरों के माध्यम से महंगे दामों पर बेचता था। पूछताछ में आरोपी ने अपने कई सहयोगियों के नाम भी बताए हैं, जो इलाके में नशे की तस्करी करते हैं, जिन पर टीम जल्द ही कार्रवाई करने वाली है।

आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पर इससे पहले भी देहरादून जिले के विकासनगर और डालनवाला में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस साल 42 कुख्यात नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कब्जे से दो किलोग्राम स्मैक, 23 किलोग्राम चरस, सात किलो अफीम, 1500 नशीले प्रतिबंधिति इंजेक्शन, करीब साढ़े चार लाख की नशीले दवाइयां, 17 लाख की नकदी और एंटी बायोटिक कैप्सूल व गोलियां बरामद हुई हैं। कब्जे में लिए गए अवैध नशीले पदार्थों की कीमत करीब दो करोड़ 52 लाख रुपए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com